Instagram Reel Se Paise Kaise Kamaye

By | December 24, 2023

Create & share photos, stories, & reels with friends you love

Little moments lead to big friendships. Share yours on Instagram.
—From Meta

Connect with friends, find other fans, and see what people around you are up to and into. Explore your interests and post what’s going on, from your daily moments to life’s highlights.

Share what you’re up to and into.

  • Keep up with friends on the fly with Stories and Notes that disappear after 24 hours.
  • Start group chats and share unfiltered moments with your Close Friends.
  • Share memories from recent events or trips in Feed.
  • Turn your life into a movie and discover short, entertaining videos on Instagram with Reels.
  • Customize your posts with exclusive templates, music, stickers and filters

Dive into your interests.

  • Watch videos from your favorite Creators and discover new content that’s personalized to your interests.
  • Get inspired by photos and videos from new accounts in Explore.
  • Discover brands and small businesses, and shop products that are relevant to your personal style.

Some Instagram features may not be available in your country or region.

अब तक आपने फ्री में इंस्टाग्राम रील्स बनाई होगी, लेकिन आज से आप रील्स बनाकर पैसे कमाएंगे। Instagram Reels से पैसे कमाने के काफी सारे तरीके हैं, जिनमें से एक तरीका इंस्टाग्राम रील्स प्ले बोनस है। मैं आपको यहां पर सभी तरीको के बारे में बताऊंगा, जिससे आप महीने में 10,000 से 60,000 रूपये कमा सकते हैं।

Instagram Reels क्या है, और इससे पैसे कैसे कमाए

इंस्टाग्राम रील्स Instagram का एक फीचर है, जिससे आप अपने शॉर्ट वीडियों को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सकते है। यह रील्स केवल 90s की होती है। आप इंस्टाग्राम रील्स के बारे में काफी अच्छे से जानते होंगे, और आपने अब तक काफी सारी रील्स अपलोड भी की होगी। लेकिन क्या आपने अब तक उन रील्स से पैसा कमाया है?

आज इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को 5 बिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे है, जिसमें से अधिकतर लोग केवल इंस्टाग्राम रील्स ही देखते है। इंस्टाग्राम रील्स में काफी ज्यादा रीच है, जिसकी मदद से आप काफी सारे पैसे कमा सकते है।

Instagram Reels से पैसे कमाने के सभी तरीके निम्नलिखित हैं-

1. इंस्टाग्राम रील्स प्ले बोनस से पैसे कमाए

2. ब्रांड प्रमोशन करके पैसे कमाए

ब्रांड प्रमोशन का मतलब होता है, किसी कंपनी के ब्रांड का प्रमोशन करना। आजकल काफी सारी बड़ी-बड़ी कंपनीयां अपने ब्रांड का प्रमोशन करने के लिए सोशल इंफ्लुएंसर की मदद लेती है। ब्रांड प्रमोशन से कंपनीयां अपने प्रोडक्ट और सर्विसेस की सेल्स को बढ़ाती है।

3. एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग एक प्रकार की डिजिटल मार्केटिंग है जिसमें आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस का ऑनलाइन प्रमोशन करके उसे बेचते है। Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye, इसके लिए एफिलिएट मार्केटिंग काफी शानदार तरीका है। क्योंकि इससे आप रोज़ाना के 1000 से 3000 रूपये कमा सकते है।

4. ई-बुक बेचकर पैसे कमाए

आप इंस्टाग्राम रील्स की मदद से ई-बुक बेचकर भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले ई-बुक बनानी होगी, जिसके लिए लोग आपको पैसे दे। आप चाहे तो किसी अन्य लोगों की भी ई-बुक बेचकर पैसे कमा सकते है। आपको इंटरनेट पर काफी सारी वेबसाइट मिल जाएगी, जो ई-बुक बेचने के लिए आपको कमीशन देगी।

5. क्रोस प्रमोशन करके पैसे कमाए

इंस्टाग्राम रील्स में काफी ज्यादा रीच होता है, मतलब आप अपनी रील्स को बहुत जल्दी वायरल करके लाखों Views ला सकते है और अपने फॉलोअर्स भी बढ़ा सकते है। इसलिए काफी सारी छोटे इंस्टाग्राम यूजर्स रील्स की मदद से क्रोस प्रमोशन करवाते है।

6. स्पोंसर्शिप करके पैसे कमाए

स्पोंसर्शिप का मतलब होता है, अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन करना। आजकल काफी सारी छोटी-बड़ी कंपनीयां प्रोडक्ट का प्रमोशन सोशल मीडिया से करवा रही है, ताकि उनके प्रोडक्ट की डिमांड और सेल्स बढ़ सके।

7. इंस्टाग्राम कंसल्टेंट बनकर पैसे कमाए

कंसल्टेंट का हिंदी मतलब होता है – सलाहकार। अगर आप एक जिम ट्रैनर, करियर काउंसलर, या बिज़नेस कंसल्टेंट है तो आप लोगों को सलाह देकर पैसे कमा सकते है। आप लोगों को सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो करने या ब्लोगिंग व यूट्यूब चैनल को ग्रो करने की भी सलाह दे सकते है। और सलाह देकर आप लोगों से पैसे कमा सकते है।

8. रेफरल ऐप को रेफर करके पैसे कमाए

इंस्टाग्राम रील्स की मदद से आप ऐप को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है। आजकल इंटरनेट पर काफी सारे ऐप है जिन्हे रेफर करने पर काफी अच्छा कमीशन मिलता है, जैसे- Upstox, MPL आदि। आपको केवल कुछ अच्छे ऐप को डाउनलोड करना है, और फिर उनकी रेफरल लिंक को कॉपी करना है.

9. ULR Shortener वेबसाइट से पैसे कमाए

आप URL Shortener वेबसाइट की मदद से भी पैसे कमा सकते है। URL Shortener वेबसाइट, ऐसी वेबसाइट होती है जो किसी बड़े URL (वेब लिंक) को छोटा कर देती है। लेकिन कुछ वेबसाइट ऐसी भी है, जिसमें Url को छोटा करने के बाद शेयर करते है तो उससे आपको पैसे मिलते हैं, जैसे- adFly, shorte.st, ShrinkEarn आदि।

Category: Apk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *